googleNewsNext

Aurangabad Train Accident: Train से कटकर 16 मजदूरों की मौत पर NHRC ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 9, 2020 00:31 IST2020-05-09T00:31:48+5:302020-05-09T00:31:48+5:30

 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मालगाड़ी से कुचल कर 16 प्रवासी मजदूरों की मौत की घटना पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा है। सरकार से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और औरंगाबाद के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किया। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने शुक्रवार तड़के मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी श्रमिकों की मौत के बारे में मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया है। खबरों के अनुसार, आज सुबह हुए इस हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। ये लोग अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश लौट रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, वे थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे।