googleNewsNext

Assam Assembly Election: Assam Minister HB Sarma ने कहा- BJP को Vote नहीं देते हैं Miya Muslim बाकी सीटें हमारी

By गुणातीत ओझा | Updated: January 31, 2021 22:23 IST2021-01-31T22:21:50+5:302021-01-31T22:23:28+5:30

असम में भाजपा सरकार के मंत्री और नॉर्थ ईस्ट के प्रभावशाली नेता हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी के लिए वोट नहीं करता है और बीजेपी को वो सीटें नहीं मिलेंगी जो 'मिया मुस्लिम' के हाथों में हैं।

''BJP को वोट नहीं देते हैं मियां मुस्लिम''

असम में भाजपा सरकार के मंत्री और नॉर्थ ईस्ट के प्रभावशाली नेता हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी के लिए वोट नहीं करता है और बीजेपी को वो सीटें नहीं मिलेंगी जो 'मिया मुस्लिम' के हाथों में हैं। खानापारा के वेटनरी कॉलेज में 4,511 टीचरों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये विवाद बयान दिया है। हेंत असम सरकार में वित्त मंत्री हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को मुसलमानों के वाटों की आवश्यकता भी नहीं है। वह यह बात अनुभव के आधार पर कह रहे हैं। बताते चलें कि असम में अगले तीन महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनाव से पहले सभी पार्टियों की सक्रियता बढ़ गई है। 

हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, ''मिया मुस्लिम हमारे लिए (बीजेपी) वोट नहीं करते हैं। मैं यह बात अनुभव के आधार पर कह रहा हूं, उन्होंने पंचायत और लोकसभा चुनाव में हमें वोट नहीं दिया। बीजेपी को उन सीटों पर वोट नहीं मिलेंगे जो इनके हाथों में हैं, जबकि अन्य सीटें हमारी हैं।'' उत्तर-पूर्वी राज्यों में बीजेपी के प्रभावशाली नेता ने आगे कहा, ''हालांकि, हम इन सीटों पर भी अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे ताकि जो लोग खुद को मिया मुस्लिम से नहीं जोड़ते उन्हें कमल या हाथी (असमगण परिषद का चुनाव चिह्न) का विकल्प मिल सके।'' हेमंत ने कुछ दिन पहले असम के प्राइवेट मदरसों में आधुनिक शिक्षा व्‍यवस्‍था लागू करने की बात कह कर भी सुर्खियां बटोरी थीं, उनका यह बयान भी काफी चर्चा में रहा था।

हेमंत बिस्व सरमा गुवाहाटी के जलुकबरी विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2001 से चार बार के विधायक हैं। उन्होंने बीजेपी में आने से पहले कांग्रेस के टिकट पर तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया और 2016 में भगवा दल के टिकट पर भी जीत दर्ज की।

इससे पहले भी हेमंत अपने बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं। असम में सरकारी मदरसे बंद करवाने में उनकी बड़ी भूमिका रही। उनका कहना था कि उनकी सरकार धार्मिक आधार पर दी जाने वाली शिक्षा के लिए सरकारी फंड्स नहीं खर्च करेगी। बता दें कि असम सरकार 614 मदरसों का संचालन करती थी। शर्मा का यह भी कहना है कि व‍ह प्राइवेट मदरसों में भी आधुनिक शिक्षा व्‍यवस्‍था लागू करेंगे।

असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं जिनके चुनावों की तैयारी के लिए चुनाव आयोग की टीम ने भी अपनी गतिविध बढ़ा दी है। हाल ही में चुनाव आयोग की एक टीम गुवाहाटी पहुंची थी और वहां की तैयारियों का जायजा लिया गया था।

टॅग्स :असमभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)AssamBharatiya Janata Party (BJP)