एंटिलिया केस.. कोरोना वायरस.. लॉकडाउन पर शिवसेना से सवाल ?
By गुणातीत ओझा | Updated: March 18, 2021 17:14 IST2021-03-18T17:13:16+5:302021-03-18T17:14:49+5:30
LMOTY 2020 :महाराष्ट्र में इन दिनों एंटिलिया केस, कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर तमाम खबरें तैर रही हैं। मौजूदा समय में कोरोना के बढ़ते मामले महाराष्ट्र सरकार के सामने सबसे बड़ी समस्या है। राज्य में कई जगहों पर लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाए गए हैं। वहीं एंटिलिया केस की बात करें तो इस मामले को लेकर केंद्र और राज्य एक दूसरे पर हमलावर हैं। इन सभी मुद्दों पर शिवसेना के सांसद प्रतापराव गणपतराव जाधव ने लोकमत के साथ खुलकर बात की है। आइये देखते हैं कोरोना, लॉकडाउन और एंटिलिया केस के बारे में शिवसेना सांसद ने क्या कहा...

















