Amitabh Bachchan turns 79।Amitabh Bachchan का 79वां Birthday आज, Jalsa के बाहर fans से मिले Big-B
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2021 17:41 IST2021-10-11T17:41:03+5:302021-10-11T17:41:26+5:30
आज सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. अमिताभ बच्चन आज पूरे 79 साल के हो गए हैं. इस मौके पर परिवार में तो खुशी का माहौल है ही, लेकिन उनके फैन्स के लिए भी ये किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है. अमिताभ बच्चन के फैन्स की संख्या करोड़ों में है और उनमें से कुछ इस खास मौके पर बिग बी के घर के बाहर उनकी एक झलक लेने को पहुंचे.

















