googleNewsNext

निधन से कुछ घंटे पहले अमर सिंह ने बाल गंगाधर तिलक को किया था याद, आखिरी ट्वीट में कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2020 15:27 IST2020-08-02T15:27:04+5:302020-08-02T15:27:04+5:30

 

राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 1 अगस्त को सिंगापुर में निधन हो गया था। वो 64 वर्ष के थे। किडनी की बीमारी से पीड़ित अमर सिंह का पिछले कई महीने से सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। अंतिम समय में उनके साथ पत्नी पंकजा और दोनों बेटियां मौजूद थी। बता दें कि आखिरी वक्त में भी अमर सिंह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थे। उनके निधन की खबर आने से कुछ घंटे पहले ही स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को याद करते हुए ट्वीट किया गया है। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में बाल गंगाधर तिलक को याद करते हुए लिखा था कि 'महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

टॅग्स :अमर सिंहसमाजवादी पार्टीराज्य सभाAmar SinghSamajwadi Partyrajya sabha