‘गन्ना बेल्ट’ में चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश ने उठाया गन्ना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2022 18:33 IST2022-02-03T18:32:43+5:302022-02-03T18:33:08+5:30
UP Election News।Akhilesh Yadav,Jayant Chaudhary targets BJP।उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी यानी गन्ना बेल्ट से होने जा रही है. वैसे तो हर चुनाव में यूपी के इस हिस्से में गन्ना की ही बात होती है लेकिन इस बार गन्ना के साथ जिन्ना की भी खूब चर्चा हो रही है.

















