AIMIM नेता Asaduddin Owaisi की रैली के दौरान लगे Pakistan Zindabad के नारे
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 21, 2020 18:12 IST2020-02-21T18:12:02+5:302020-02-21T18:12:02+5:30
बेंगलुरु में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली के दौरान उनके मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमूल्या को बेंगलुरु की अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे Judicial Custody में भेजा गया। अमूल्या के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। सांसद ओवैसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद लगाने वाली अमूल्या की निंदा की। ओवैसी ने यह रैली CAA (सीएए) के खिलाफ निकाली थी।

















