UP सरकार की पॉपुलेशन कंट्रोल पॉलिसी पर भड़के AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, जानें क्या बोले?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2021 20:48 IST2021-07-15T20:42:13+5:302021-07-15T20:48:56+5:30
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है.ओवैसी ने इसको मोदी सरकार के खिलाफ फैसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2020 में एक याचिका के जवाब में सर्वोच्च न्यायलय में अपना हलफनामा प्रस्तुत किया था, जिसमें कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव बताता है कि इससे जनसांख्यिकीय विकृति जन्म लेगी. ओवैसी ने कहा कि फिर योगी सरकार ऐसे में कैसे मोदी सरकार के खिलाफ जा सकती है.

















