Afghanistan Crisis। Panjshir घाटी में तालिबान को मिल रही कड़ी टक्कर । Ahmad Massoud । Amrullah Saleh
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 23, 2021 23:38 IST2021-08-23T23:37:01+5:302021-08-23T23:38:32+5:30
Panjshir valley के नेता Ahmad Massoud, Taliban से बातचीत और जंग दोनों के लिए तैयार. Massoud का दावा हैं कि उन्होंंने तालिबानियों को घेरकर 300 से अधिक लड़ाकुओं को मार गिराया. Ahmad Massoud के नेतृत्व में पंजशीर में विद्रोही लड़ाके जंग के लिए तैयार. तालिबान ने विद्रोह दबाने के लिए हजारों तालिबानी लड़ाकों को पंजशीर घाटी भेजा. Afghanistan के पूर्व उप-राष्ट्रपति Amrullah Saleh का दावा, ‘सलांग हाइवे को विद्रोही ताकतों ने बंद किया’

















