नए Aadhar PVC Card से आपकी मुश्किलें होंगी आसान, जानिए इसे घर बैठे बनवाने का तरीका
By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 13, 2020 17:07 IST2020-10-13T17:07:06+5:302020-10-13T17:07:06+5:30
भारत में 120 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है। सरकारी योजना का लाभ, बैंक खाता या नया सिम हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। इसीलिए लोग इसे अपने साथ कैरी करते हैं। लेकिन आधार कार्ड को साथ रखने पर सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि आधार कार्ड मुड़ जाता है, गल जाता है और उसका बार कोड खराब हो जाता है। ऐसे में आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने एक बड़ा ऐलान किया है।

















