googleNewsNext

Rashtriya Kamdhenu Aayog ने लॉन्च की गाय के गोबर की चिप, कहा-Cow Dung रोक सकता है 'मोबाइल का रेडिएशन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 13, 2020 11:39 AM2020-10-13T11:39:17+5:302020-10-13T11:39:17+5:30

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (RKA) के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने कहा है कि गाय के गोबर में रेडिएशन के प्रभाव को कम करने की क्षमता है। उन्होंने ये भी दावा किया कि इसे वैज्ञानिक तौर पर साबित भी किया जा चुका है। #AntiRadiationChip#RashtriyaKamdhenuAayog#VallabhbhaiKathiria#lokmathindi गाय के गोबर के फायदे बताते हुए वल्लभभाई ने एक चिप को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि ये चिप गाय के गोबर से बनी है और ये मोबाइल इस्तेमाल करते समय मानव को प्रभावित करने वाली रेडिएशन को कम करने में मदद करेगी।