googleNewsNext

बच्चा चोर गिरोह की Fake News ने पोते के साथ घूम रही दादी को पिटवाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2019 13:08 IST2019-08-29T13:08:22+5:302019-08-29T13:08:22+5:30

पी के गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक उन्मादी भीड़ ने महिला को सरेआम पीटना शुरू कर दिया.उन्मादी भीड़ में शामिल कई लोगों का कहना था कि ये महिला बच्चा चोर है .ये महज इत्तेफाक था या साजिश उसी वक्त सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल थी कि इलाके में एक बच्चा चोर घूम रहा है.जब ये पोस्ट वायरल हो रही थी  उसी वक्त एक महिला एक बच्ची के साथ शॉपिंग करने बाहर गई हुई थी.और महिला सोशल मीडिया पर फैली जहरीले मैसेज और पागल भीड़ का शिकार हो गई..

टॅग्स :मॉब लिंचिंगMob Lynching