googleNewsNext

भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर रोती रही बच्ची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2019 18:26 IST2019-11-19T18:26:36+5:302019-11-19T18:26:36+5:30

केरल पुलिस ने 12 साल की एक लड़की को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया ..मंदिर में दर्शन करने से रोके जाने के बाद लड़की के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं…लड़की को पुलिस ने मंदिर में प्रवेश के दौरान एक गार्ड रूम में रोक लिया..जहां उसके आई कार्ड की चेकिंग की गई जिसमें उसकी उम्र का पता चला..लड़की अपने पिता के साथ भगवान अयप्पा के दर्शन करने आई थी..लडकी के पिता और रिश्तेदारों को उसे छोड़कर दर्शन के लिए जाना पड़ा

टॅग्स :सबरीमाला मंदिरसुप्रीम कोर्टकेरलSabarimala Templesupreme courtKerala