ओमीक्रॉन की भारत में एंट्री,बेंगलुरु में मिले दो केस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2021 20:23 IST2021-12-02T20:23:17+5:302021-12-02T20:23:37+5:30
Omicron cases detected in India । Omicron की भारत में एंट्री,बेंगलुरु में मिले 2 case । Corona Virus । कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दो केस भारत में सामने आए. देश में ओमीक्रॉन के पहले दो केस कर्नाटक में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए ओमीक्रॉन के इन दो मामलों की पहचान कि गईं हैं.

















