ग्रेटर नोएडा हादसा: 50 लोगों के फंसने की आशंका, 3 की मौत
By स्वाति सिंह | Updated: July 18, 2018 13:21 IST2018-07-18T13:21:00+5:302018-07-18T13:21:00+5:30
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना के पास शाहबेरी में मंगलवार देर रात एक छह मंजिला निर्मा�..
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना के पास शाहबेरी में मंगलवार देर रात एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत और उससे सटी एक और इमारत देखते ही देखते मिनटों में धराशायी हो गई। इस इमारत में लगभग 40 लोगों के दबें होने की आशंका है। इसके साथ ही 3 लोगों का शव बरामद हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो इस घटना के संबंध में बिल्डर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है।

















