Russia से भारत आई Sputnik V की डेढ़ लाख डोज, Corona के खिलाफ 90% है असरदार
By गुणातीत ओझा | Updated: May 1, 2021 20:45 IST2021-05-01T20:44:09+5:302021-05-01T20:45:07+5:30
रूसी वैक्सीन
Sputnik V की पहली खेप
पहुंची भारत 90% है असरदार
first lot of Sputnik V vaccines arrive in India: कोरोना संकट और वैक्सीन की कमी से जूझ रहे देश के लिए अच्छी खबर आई है। रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V की पहली खेप शनिवार को हैदराबाद पहुंची। ये वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है। वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने के मकसद से केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत में स्पुतनिक V को इमेरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।

















