Sushant Case: क्या है MDMA Drug और CBD Oil जिसका Rhea Chakraborty की WhatsApp Chat में है जिक्र
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 27, 2020 14:49 IST2020-08-27T14:49:20+5:302020-08-27T14:49:20+5:30
]सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। केस में अब ड्रग्स के एंगल ने नया मोड़ ले लिया है। रिया चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट से यह खबर सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती ड्रग्स डीलरों के संपर्क में थीं। इस चैट को हालांकि रिया ने तो डिलीट कर दिया था लेकिन अधिकारियों के इसे रीट्रीव किया तो इसमें 'ड्रग ऐंगल' भी सामने आया है। चैट से ये भी पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स की चपेट में थे और उन्होंने इसे छोड़ने का वादा किया था। दरअसल, इस चैट में एक प्रतिबंधित ड्रग्स MDMA और गांजा का तेल (Cannabidiol oil) का बार-बार जिक्र हो रहा है। चलिए जानते हैं यह दोनों चीजें क्या होती हैं और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाता है।

















