googleNewsNext

Corona Vaccine:देश में Covishield और Covaxin की मिक्स डोज की स्टडी को मंजूरी,कोरोना पर होगा डबल वार!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2021 17:12 IST2021-08-11T17:12:28+5:302021-08-11T17:12:44+5:30

 

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के मिश्रित डोज पर शोध को लेकर मंजूरी दे दी है। भारत में कोरोना से बचाव के लिए मुख्य रूप से अभी ये दो वैक्सीन ही दी जा रही है। इनके मिश्रित डोज से होने वाले प्रभाव को लेकर शोध और क्लीनिकल ट्रायल वेल्लोर क्रिस्टियान मेडिकल कॉलेज की ओर से किया जाएगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India