googleNewsNext

Coronavirus Outbreak: जानिए कैसे करें Covid-19 virus से बचाव, हमेशा साथ रखें ये सात चीजें

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 4, 2020 15:46 IST2020-03-04T15:46:51+5:302020-03-04T15:46:51+5:30

चीन का घातक कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। मौत के इस वायरस ने पिछले दो महीनों में चीन के अलावा भारत सहित 80 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में अब तक 3202 लोगों के मौत हो गई है और 93160 लोग संक्रमित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 2981 मौत सिर्फ चीन में हुई हैं उसके बाद इटली में 79 और ईरान में 77 लोगों की जान गई। WHO ने इसे COVID-19 नाम दिया है। कोरोना वायरस का अभी तक कोई टीका या इलाज नहीं मिला है हालांकि वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कोरोना वायरस से बचाव कैसे किया जा सकता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus