googleNewsNext

Coronavirus : क्या चिकन-अंडे खाने से फैलता है कोरोना, क्या शराब से खत्म हो सकता है वायरस ?

By उस्मान | Published: March 7, 2020 01:50 PM2020-03-07T13:50:52+5:302020-03-07T13:50:52+5:30

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में 18, आगरा में 6, जयपुर में 2, केरल में 3, तेलंगाना में 1 और छत्तीसगढ़ में 1 मामला है। केरल के तीनों मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई। देश में कोरोना के मामले मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर कई मिथक वायरल हो रहे हैं, इलाज, मास्क, दवा औत जांच को लेकर कई झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है। मेडिकल क्षेत्र के लोग पैसे कमाने के लालच में कई गुना कीमतें बढ़ाकर सामान बेच रहे हैं, लोगों ने मांस अंडे खाने छोड़ दिए हैं। वायरस और इससे जुड़ी तमाम बातों का सच बता रही हैं डॉक्टर मोनिका चौधरी।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाचीनहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटCoronavirusCOVID-19 IndiaChinahealth tipsMedical Treatment