Coronavirus Outbreak In India: IMA ने चेताया, गांवों में फैला कोरोना, Control करना मुश्किल
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 19, 2020 13:33 IST2020-07-19T13:33:10+5:302020-07-19T13:33:10+5:30
भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in India) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 10 लाख 77 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38,902 नए मामले सामने आए साथ ही 543 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच इंडियन मेडिकल असोसिएशन (Indian Medical Association (IMA)) ने कहा है कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन (community transmission) शुरू हो चुका है और हालात बहुत खराब हो गए हैं।

















