googleNewsNext

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि (Patanjali) द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की दवा लॉन्च की है

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 23, 2020 16:36 IST2020-06-23T16:36:50+5:302020-06-23T16:36:50+5:30

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि (Patanjali) द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस संक्रमण से बचने की दवा लॉन्च की है। इस दवा का नाम 'दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट' (Divya Coronil Tablet) है। पतंजलि का दावा है कि ये कोरोना वायरस ( COVID-19) की सबसे पहली आयुर्वेदिक दवा है। योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित कर पाएंगे। पतंजलि योगपीठ द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ये दवाई रिसर्च संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर द्वारा बनाई है। कोरोनिल को दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार ने विकसित की है।
 

टॅग्स :बाबा रामदेवBaba Ramdev