googleNewsNext

Covid 19 Treatment: Corona Positive Patient ने घर रहकर इन Ayurvedic उपायों से दी कोरोना वायरस को मात

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 13, 2020 05:08 PM2020-06-13T17:08:36+5:302020-06-13T17:08:36+5:30

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस से दुनियाभर में अब तक 428,236 लोगों की मौत हो गई है और 7,732,485 लोग संक्रमित हुए। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में संक्रमितों की संख्या 309,603 हो गई है और 8,890 की मौत हुई है। कोरोना वायरस हर शख्स डरा हुआ है। सावधानी बरत रहा है लेकिन फिर भी सहमा हुआ है। उसे यही डर रहता है कि पता नहीं कब वो वायरस की चपेट में आ जाए। डर वाजिब भी है क्योंकि ये खांसने और छींकने से ही फैलता है। किसी ने अपने हाथ पर खांस लिया है या छींक लिया है और आप उसके हाथ द्वारा छुए हुए सामान के सम्पर्क में आ गए तो ये वायरस आपके गले पड़ जाएगा। इस वीडियो में जानें की कैसे घर में रहकर मीडिया में काम करने वाले श्याम त्यागी ने अपने कोरोना वायरस को मात दी.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus