googleNewsNext

दुर्गा पूजा में ये 8 बंगाली डिशेज खाना ना भूलें

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 2, 2019 12:36 IST2019-10-02T10:36:27+5:302019-10-02T12:36:42+5:30

पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है माना गया है. इस महापर्व के लिए महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. पंडाल में दुर्गा मां की प्रतिमा लगाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस साल दुर्गा पूजा 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक है. दुर्गा पूजा का पर्व बुराई पर भलाई की विजय के रूप में भी माना जाता है. दुर्गा पूजा के पंडालो की चमक के साथ साथ फ़ूड स्टाल भी अमेजिंग होते है. तो इस दुर्गा पूजा बंगाल की फेमस डिशेस खाना ना भूलें.

टॅग्स :दुर्गा पूजानवरात्रिनवरात्री महत्वधार्मिक खबरेंत्योहारDurga PujaNavratriNavratri SignificanceReligious NewsFestival