Exclusive Interview : UPSC 2018 परीक्षा में राजस्थान के श्रेयांश कुमट ने हासिल की 4th रैंक, जानिए इनकी सक्सेस का राज
By ज्ञानेश चौहान | Updated: April 6, 2019 18:12 IST2019-04-06T18:12:35+5:302019-04-06T18:12:35+5:30
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में राजस्थान के श्रेयांश कुमट ने चौथा स्थान हासिल किया है। श्रेयांश ने तैयारी के लिए किताबों के साथ-साथ इंटरनेट की भी मदद ली थी। लोकमत न्यूज के साथ विशेष बात-चीत में श्रेयांश ने बताया कि वे दिनभर में 6 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे। इस वीडियो में सुनिए श्रेयांश की सक्सेस के और भी राज...

















