googleNewsNext

UP PCS Results: एक कॉन्सटेबल के सपनों की उड़ान, 14 साल की मेहनत से बना एसडीएम

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 2, 2019 10:40 AM2019-03-02T10:40:16+5:302019-03-02T10:40:16+5:30

22 फरवरी की उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस का रिजल्ट जारी किया। इस रिजल्ट में प्रदेश को 630 नए अधिकारी मिले। इस नतीजे में सफलता की सैकड़ों कहानियां हैं। लेकिन उसमें श्माम बाबू की कहानी कुछ अलग है। पिछले 14 साल से यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल श्याम बाबू ने पीसीएस परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल की है। अब वो एसडीएम हो जाएंगे। कांस्टेबल से एसडीएम बनने की उनकी यात्रा धैर्य, अनुशासन, मेहनत, सकारात्मकता, जज्बे और जिजीविषा की कहानी है।

टॅग्स :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगविशेष साक्षात्कारUPPSCExclusive Interview