CBSE Board Exams Result 2020: सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.78 % स्टूडेंट पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 13, 2020 14:18 IST2020-07-13T14:10:03+5:302020-07-13T14:18:55+5:30
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। ये नतीजे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आप अपने नतीजे 'cbseresults.nic.in' पर जाकर चेक कर सकते हैं। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। CBSE की ओर से कहा गया है कि इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी। गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण कुछ विषय की परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में इन विषयों के नतीजों को इंटरनल एसेस्मेंट के आधार पर जारी किया है।

















