googleNewsNext

Nirmala Sitharaman ने 'आत्मनिर्भर भारत' Package के Final Tranche का ऐलान किया, अब तक किसे क्या मिला?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 17, 2020 13:56 IST2020-05-17T13:56:30+5:302020-05-17T13:56:30+5:30

कोरोना महामारी की वजह से ठप्प पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज का ऐलान किया था। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चार दिन से रोज़ाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं और टुकड़ों में घोषणाएं कर रही हैं। 17 मई को वो पांचवे और आखिरी चरण की घोषणा करने के लिए 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। आम लोगों के लिए इन सभी घोषणाओं को समझना थोड़ा मुश्किल है इसलिए इस वीडियो में हम आपको आर्थिक पैकेज की अब तक सभी बड़ी घोषणाएं आसान भाषा में समेटकर लाए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसनिर्मला सीतारमणनरेंद्र मोदीआर्थिक पैकेजCoronavirusnirmala sitharamanNarendra ModiEconomic Package