googleNewsNext

भारत की GDP में 23.9% की ऐतिहासिक गिरावट, Economy Crisis पर मोदी सरकार ने क्या सफाई दी?

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 1, 2020 10:31 AM2020-09-01T10:31:56+5:302020-09-01T10:31:56+5:30

जीडीपी, किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे जरूरी पैमाना है। सरकार हर तीन महीने में जीडीपी के आंकड़े जारी करती है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून को लेकर जीडीपी के आंकड़े सामने आ गए हैं। इन तीन महीनों में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट आई है। यह किसी तिमाही में 40 वर्षों की सबसे अधिक गिरावट है। एक बुरी खबर मूलभूत क्षेत्रों के आंकड़ों को लेकर भी है. जुलाई में आठ क्षेत्रों के उत्पादन में 9.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही में रियल जीडीपी 26.90 लाख करोड़ रुपए की रही है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 35.35 लाख करोड़ रुपए की थी. इस तरह इसमें 23.9 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले वर्ष इसी दौरान जीडीपी में 5.2 फीसदी की बढ़त हुई थी.

टॅग्स :सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)मोदी सरकारGross Domestic Product (GDP)modi government