googleNewsNext

सपना चौधरी का डांस शुरू होते ही ऐसा क्या हुआ जो भीड़ बेकाबू हो गई? जानिए

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 13, 2018 13:44 IST2018-02-12T20:00:16+5:302018-02-13T13:44:01+5:30

बिग बॉस फेम और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम में बेकाबू भीड़...

बिग बॉस फेम और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ ने जमकर बवाल किया। पथराव के बीच कुर्सियां चलीं तो भगदड़ मच गई आयोजकों ने सपना को बचाकर किसी तरह मंच से नीचे उतारा। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया कार्यक्रम को बीच में ही खत्म करना पड़ा। कानपूर में रविवार 11 फरवरी की शाम बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में कार्यक्रम था। तय समय शाम छह बजे से एक घंटे लेट सात बजे सपना चौधरी मंच पर पहुंचीं। दो गाने तक तो स्थिति सामान्य रही। जैसे ही आंखों का काजल गाने पर थिरकना शुरू किया भीड़ बेकाबू होने लगी। लोगों ने हंगामा और हूटिंग शुरू कर दी। चौथे-पांचवें गाने तक सपना ने खुद माइक पकड़कर लोगों को शांत रहने के लिए अपील की।इसके बाद जब सपना ने पल-पल याद तेरी सतावे गीत पर डांस शुरू किया भीड़ फिर बेकाबू हो गई। कार्यक्रम स्थल पर रखी गई कुर्सियां एक दूसरे पर फेंकी जाने लगीं। मीडिया कर्मियों से हाथापाई होने लगी। कार्यक्रम स्थल पर पत्थर चलने शुरू हो गए। फोर्स ने लोगों को रोकने का प्रयास किया। पथराव और हाथापाई के बीच दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। हालात बेकाबू हो गए तो सपना चौधरी को बीच में कार्यक्रम रोकना पड़ा।आयोजन स्थल के बाहर रोशनी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। सपना चौधरी के मंच पर तो पर्याप्त रोशनी थी लेकिन बाहर कोई खास इंतजाम नहीं थे। इसी का फायदा बाहर खड़े लोगों ने उठाया।

टॅग्स :सपना चौधरीSapna Choudhary