googleNewsNext

विकी कौशल की फिल्म Bhoot Part One: The Haunted Ship का टीज़र हुआ रिलीज़, देखें वीडियो

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: January 31, 2020 16:22 IST2020-01-31T16:17:43+5:302020-01-31T16:22:50+5:30

करण जौहर रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वे फिल्मों में ग्लैमर ऐड करते है, लेकिन अब वो कुछ हटकर लाने वाले है.  नेटफ्लिक्‍स के लिए 'गोस्‍ट स्‍टोरीज' बनाने वाले करण अब एक बार फिर अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्‍म 'भूत' के जरिए लोगों को डराने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शन की पहली हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' (Bhoot Part One: The Haunted Ship) का टीजर रिलीज़ हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म के 3 पार्ट्स होंगे.

टॅग्स :भूत मूवीविक्की कौशलकरण जौहरभूमि पेडनेकरBhoot Part 1Vicky KaushalKaran JoharBhumi Pednekar