'उरी' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Trailer के रिएक्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 5, 2018 14:55 IST2018-12-05T14:55:07+5:302018-12-05T14:55:07+5:30
भारत और पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर साफ पता लग रहा है कि फिल्म भी काफी शानदार होने वाली है। ट्रेलर में 2016 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच की सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया है। फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशल और यामी गौतम हैं।

















