googleNewsNext

इस खूंखार विलेन ने सलमान खान को कहा- थैंक यू भाईजान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 3, 2018 17:51 IST2018-01-03T17:50:58+5:302018-01-03T17:51:29+5:30

साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है। अभी 22 दिसम्बर को ही �..

साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है। अभी 22 दिसम्बर को ही रिलीज हुई और फिल्म ने नये रिकॉर्ड बना दिये। फिल्म सभी को पसंद आई और लोग फिल्म के विलेन से नफरत करने लगे लेकिन असल जिंदगी में वो टाइगर का फैन है और फिल्म के बाद उनका शुक्रिया भी अदा किया। फिल्म में टैरिरिस्ट आमिर का किरदार निभाने वाले ईरानी एक्टर सज्जाद डलाफ्रूज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें से एक में उन्होंने लिखा 'टाइगर से मिलने से पहले' और दूसरी में लिखा 'टाइगर से मिलने के बाद'। इसके बाद उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू भाईजान, अपने गाइडेंस और टिप्स देने के लिए'। इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, 'थैंक्यू ट्रेनर वैभव मुझे ऐसा बनाने के लिए'। भाईजान ने सिर्फ सज्जाद के लिए ही ऐसा नहीं किया बल्कि बॉलीवुड में सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, जैसे कई बड़े सितारों की फिटनेस का ख्याल रखा।