इस साल टॉप 10 में गूगल सर्च में रहे ये सेलेब्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2018 20:13 IST2018-12-31T20:13:16+5:302018-12-31T20:13:16+5:30
गूगल (Google)ने लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि भारत में किस सेलेब को सबसे ज्यादा सर्च (10 Most Searched Celebrities In 2018) किया गया है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का वेलेंटाइन्स डे के दौरान एक फिल्म का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आंख मारी थी जिसको बार-बार देखा गया। लोगों ने बार-बार इस वीडियो को देखा और इस एक्ट्रेस को गूगल पर सर्च किया। आज प्रिया इन्टरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं

















