googleNewsNext

सोशल मीडिया ने हमें शक्ति दी है किसी का भी मजाक बनाने की - तापसी पन्नू

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 18, 2018 14:38 IST2018-01-18T14:32:46+5:302018-01-18T14:38:29+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि सोशल मीडिया ने लोगों को किसी का भी ...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि सोशल मीडिया ने लोगों को किसी का भी आसानी से मजाक बनाने की शक्ति दे दी है| तापसी ने एक बयान में कहा, सोशल मीडिया ने हमें शक्ति दी है किसी का भी मजाक बनाने की। क्या लोग समझ नहीं पा रहे कि यह किसी के आत्मविश्वास को खत्म कर सकता है। सिर्फ इसलिए कि महिला परंपरागत नियमों पर नहीं चलती। तापसी बिकनी और छोटे कपड़ों की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। वह जल्द ही टीवी शो ट्रोल पुलिस के माध्यम से इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगी। इस शो में मशहूर हस्तियों को लाया जाता है। इस शो के बारे में तापसी ने कहा, 'मैं लोगों को मैसेज देना चाहती हूं कि शालीनता के लिबास को बहाल करने के लिए इंटरनेट का अनचाहा उपयोग न करें'। इस समय तापसी के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। शो की पहली कड़ी में वह लखनऊ के एक छात्र आशीष के आमने-सामने आएंगी। शो ट्रोल पुलिस शनिवार को एमटीवी पर प्रसारित होगा।

टॅग्स :तापसी पन्नूसोशल मीडियाtaapsee pannusocial media