Sidharth Pithani का दावा, Rhea Chakraborty से बहुत परेशान थे Sushant Singh, दो-तीन बार रोए भी थे
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 25, 2020 15:54 IST2020-08-25T15:54:15+5:302020-08-25T15:54:15+5:30
सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई के सामने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है रिया चक्रवर्ती जब से सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में आईं तबसे उनकी जिंदगी पूरी तरह से पलट गई थी। रिया चक्रवर्ती पर सिद्धार्थ पिठानी ने कहा है कि एक्ट्रेस के आने के बाद से सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। वह सिद्धार्थ के सामने भी दो-तीन बार राए थे। इन सब बातों के बारे में खुलासा एक टीवी चैनल में किया गया है। खबर के अनुसार सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया है कि रिया सुशांत के क्रिडट कार्ड का प्रयोग करती थीं।

















