Sushant Singh Case: Rhea Chakraborty के बाद शक के घेरे में सुशांत के 10 साल पुराने दोस्त संदीप सिंह
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 11, 2020 14:11 IST2020-08-11T14:11:19+5:302020-08-11T14:11:19+5:30
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोमवार को पूछताछ की थी। रिया ईडी के सामने दूसरी बार जबकि उनके पिता पहली बार बयान देने आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि रिया को ईडी जल्द ही तीसरी बार भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के 10 साल पुराने दोस्त संदीप सिंह को भी समन भेजा जाना तय है। दरअसल, ईडी के हाथ कुछ अहम सबूत लगे है, जिस आधार पर वह संदीप सिंह के साथ बातचीत करना चाहती हैं। संदीप और सुशांत के बैंक खातों के बीच कुछ ट्रांजेक्शन हुए हैं। जिस विषय में ईडी संदीप से पूछताछ करना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी के हाथों एक बैंक स्टेटमेंट लगी है जिसमें संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के बीच काफी पैसे का लेनदेन हुआ था। जिसे लेकर अभी तक कोई खबर नहीं की गई थी।

















