googleNewsNext

Sushant Singh Case: AIIMS ने सौंपी CBI को अपनी रिपोर्ट, अब रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की जांच

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 29, 2020 11:00 IST2020-09-29T11:00:23+5:302020-09-29T11:00:23+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में एम्स की टीम ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई एम्स की रिपोर्ट का विश्लेषण करने में भी जुट गई है। साथ ही सीबीआई इस रिपोर्ट को अपने पिछले 40 दिनों की जांच के नतीजों से भी मिलान करेगी। डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाला एम्स का ये विशेष पैनल सीबीआई की मांग पर बनाया गया था। इस पैनल के पास ऑटोप्सी और विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच करने की जिम्मेदारी थी। सीबीआई को इस रिपोर्ट के निष्कर्ष से यह जानने में मदद मिलेगी कि सुशांत सिंह की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी। इस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई अपनी जांच की दिशा भी आगे बढ़ाएगी। सूत्रों के अनुसार एम्स पैनल की रिपोर्ट को इस केस में एक्सपर्ट ओपिनियन के तौर पर लिया जाएगा।

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूतSushant Singh Rajput