Dil Bechara Song Release: सुशांत के जबरदस्त डांस के साथ दिल बेचारा का गाना रिलीज
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 10, 2020 17:56 IST2020-07-10T17:56:15+5:302020-07-10T17:56:15+5:30
सुशांत राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। ट्रेलर को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाला है। यह वो गाना है, जिसे सुशांत ने आखिरी बार शूट किया था। दिल बेचारा के इस गाने को अब रिलीज कर दिया गया है। दिल बेचारा के गाने में सुशांत सिंह राजपूत का जबरदस्त डांस देखने मिल रहा है साथ ही एक्टर का अंदाज देखने लायक है। गाने में आप देखेंगे कि सुशांत सिंह राजपूत जबरदस्त अंदाज में एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं।'दिल बेचारा (Dil Bechara)' में देखने वाले हैं, ये फिल्म लोगों के चेहरे पर हल्की मुस्कान जरूर लेकर आएगी।

















