Sunil Dutt's Birthday special: यादों में हमेशा हंसाते रहेंगे सुनील दत्त
By मेघना वर्मा | Updated: June 6, 2018 16:10 IST2018-06-06T16:09:41+5:302018-06-06T16:10:14+5:30
सुनील दत्त ने अपने छह दशकों लंबे फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिन...
सुनील दत्त ने अपने छह दशकों लंबे फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। सुनील दत्त आज ही के दिन 6 जून 1929 को झेलम में पैदा हुए थे जो अब पाकिस्तान में है। उन्हें दुनिया को अलविदा कहे अब 13 बरस हो गए हैं लेकिन सुजाता, मदर इंडिया, रेशमा और शेरा, मिलन, नागिन, जानी दुश्मन, पड़ोसन, जैसी फिल्मों के लिए वो हमेशा याद किए जाते रहेंगे।

















