Lokmat Exclusive: सिंगर सिस्टर्स सुकृति और प्रकृति ने लड़कों को दिया खास मैसेज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2019 13:28 IST2019-03-06T13:28:38+5:302019-03-06T13:28:38+5:30
अपनी सुरीली आवाज़ के लोइए प्रसिद्ध दो बहनों के जोड़ी सुकृति और प्रकृति ने नया गाना 'सुधर जा' लॉन्च किया है. लोकमत के साथ खास बातचीत करते हुए दोनों ने इस गाने के बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं. साथ ही गाने के माध्यम से लड़कों के लिए खास मैसेज भी दिया. वीडियो में देखें.

















