Simmba Review: किसी ओर के लिए तो नहीं लेकिन रणवीर सिंह के लिए फिल्म जरूर देखिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2018 21:19 IST2018-12-28T21:19:47+5:302018-12-28T21:19:47+5:30
डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंबा पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में रणवीर सिंह ने अपने दमदार अभिनय को पेश किया है। खास बात ये है कि फिल्म में अजय देवगन का कैमियो है, जिसकी झलक फैंस ने ट्रेलर में ही देख ली थी।
एक्शन और कॉमेडी फिल्म्स बनाने में रोहित शेट्टी ने फिर से एक सेम टाइप की फिल्म बनाई है। फिल्म का पहला हाफ कॉमेडी से भरपूर है, वहीं दूसरे हाफ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। आखिर में फिल्म एक बेहतरीन संदेश भी देती है। रोहित शेट्टी का डाय रेक्शन शानदार है लेकिन कुछ नया नहीं है ।

















