googleNewsNext

आखिर क्यों सिंबा रिलीज होने के बाद टावर पर चढ़े रणवीर सिंह, देखें मजेदार वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2018 09:24 PM2018-12-29T21:24:32+5:302018-12-29T21:24:32+5:30

 रणवीर सिंह, सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म जैसा की सभी को उम्मीद थी पूरी उसी पर खरी उतरी है। पहले ही दिन से इसने अपनी कमाई शुरू कर दी है। फिल्म के ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल कर पाने की उम्मीद नहीं थी लेकिन बावजूद इसके इसने बाहर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। सिंबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो सिंबा ने विदेशी कमाई के मामले में अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स को पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया में फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में रणवीर की सिंघम रिटर्न्स चौथे नंबर पर है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन 88 लाख 58 हजार रुपये की कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा कि माना जा रहा था कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस नहीं करेगी लेकिन जनता सबसे बेहतर जानती है।

टॅग्स :रोहित शेट्टीRohit Shetty