SHAMSHERA Teaser Video: किसी डकैत को रणबीर कपूर जितना खूंखार नहीं देखा होगा
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 7, 2018 19:33 IST2018-05-07T19:33:02+5:302018-05-07T19:33:02+5:30
फिल्मी दीवानों के सिर से 'संजू' के ट्रेलर की खुमारी अभी उतरी भी नहीं था कि रणबी�..
फिल्मी दीवानों के सिर से 'संजू' के ट्रेलर की खुमारी अभी उतरी भी नहीं था कि रणबीर कपूर ने एक और फिल्म की घोषणा कर दी। रणबीर की अगली फिल्म शमशेरा होगी जो यशराज बैनर तले बन रही है। 07 मई को इस फिल्म का एक छोटा सा प्रोमो रिलीज किया गया। इसमें रणबीर कपूर एक डकैत की भूमिका में दिखाई देंगे। जो इसकी टाइटल टैगलाइन 'करम से डकैत और धरम से आजाद' से पता चल रहा है। ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है।

















