googleNewsNext

पब्लिक ओपिनियन- करणी सेना की हिम्मत नहीं हमें 'पद्मावत' देखने से रोके

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 22, 2018 20:47 IST2018-01-22T20:47:08+5:302018-01-22T20:47:48+5:30

पिछले साल 1 दिसंबर से रिलीज की बांट जोह रही संजय लीला भंसाली निर्देश‌ित 'पद्मावत' आने वाले गुरुवा�..

पिछले साल 1 दिसंबर से रिलीज की बांट जोह रही संजय लीला भंसाली निर्देश‌ित 'पद्मावत' आने वाले गुरुवार (25 जनवरी) को देशभर में रिलीज हो जाएगी। राजस्‍थान में राजपूत महिलाओं के एक समूह का कहना है ऐसा हुआ तो वह जौहर करेंगी। जौहर में राजपूत महिला जिंदा आग में कूदकर जान दे देती हैं। गुजरात के मल्टीप्लेस के मालिकों ने फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया है. वहीं, देशभर में इस फिल्म के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. गाड़ियों में आग लगाई जा रही है. मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी. जानिए इस पूरे मामले पर क्या है लोगों की राय?

टॅग्स :पद्मावतPadmaavat