दीपिका-रणवीर की तरह ही दो बार शादी करेंगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2018 16:17 IST2018-11-26T16:17:32+5:302018-11-26T16:17:32+5:30
प्रियंका-निक जोधपुर के एक महल में शादी करेंगे। खबरों के मुताबिक निक जोनस शादी की तैयारी करने के लिए इंडिया आ चुके हैं। हाल ही में दोनों जोधपुर शादी की जगह फाइनल करने भी पहुंचे थे उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की शादी राजस्थान की ही धरती पर होगी।

















