Priyanka Chopra और Nick Jonas के घर आया एक नन्हा मेहमान
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: November 27, 2019 15:12 IST2019-11-27T15:10:01+5:302019-11-27T15:12:02+5:30
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के घर एक नए मेम्बर की एंट्री हो गई है. ये नया मेम्बर कोई और नहीं, बल्कि उनका पेट जीनो जोनास है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस पेट की फोटो और वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वह निक जोनास के साथ मस्ती करता नजर आ रहा है.

















