googleNewsNext

पर्दे पर रिलीज हुई सारा-सुशांत की 'केदारनाथ', जानें फैंस को कैसी लगी ये फिल्म

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 7, 2018 15:52 IST2018-12-07T15:52:24+5:302018-12-07T15:52:24+5:30

अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ उत्तराखंड के पहाड़ों और वादियों में बनी हैं. फिल्म कि कहानी 2013 में केदरानाथ में आई प्राकृतिक आपदा था पर आधारित है , जिसके साथ एक प्रेम कहानी को बुना गया. 'रॉक ऑन' और 'काई पो चे' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से सैफ अली खान और पहली पत्नी अमृता सिंह सारा अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं जिनका दिल छू लेने वाला किरदार हैं.

टॅग्स :केदारनाथ (फिल्म)सुशांत सिंह राजपूतKedarnath (Movie)Sushant Singh Rajput