googleNewsNext

मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति और अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली है

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: July 30, 2020 14:58 IST2020-07-30T14:58:52+5:302020-07-30T14:58:52+5:30

मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति और अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली है आशुतोष 32 साल के थे. आशुतोष ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, आशुतोष का शव नांदेड़ स्थित उनके बंगले में लटका हुआ मिला. आशुतोष एक महीने पहले नांदेड़ आए थे. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में आशुतोष के निधन से शोक की लहर है. अभी तक उनके आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चला है।

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपbollywood news