googleNewsNext

मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर अनिल नेदुमंगडु का पानी में डूबने से निधन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 26, 2020 14:38 IST2020-12-26T14:37:46+5:302020-12-26T14:38:05+5:30

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मलयालम इंडस्ट्री के जाने माने  एक्टर (Anil P Nedumangad)  का निधन हो गया है. अनिल नेदुमंगडु (Anil Nedumangad) शुक्रवार शाम को मालंकारा बांध के पास नहाते हुए डूब गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनिल शूटिंग के सिलसिले से बाहर थे और वे कुछ समय दोस्तों संग बिताने पास के रिजरवॉयर गए हुए थे. यहीं पर नहाते वक्त वे पानी में डूब गए और उनकी मौत गई.

 

 

अनिल पी के निधन पर केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने शोक प्रकट किया, उन्होंने कहा, ''वह एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने स्मरणीय काम के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. उनके निभाए किरदारों ने  दर्शकों के दिलों को गहराई से छुआ है. अनिल का इस तरह जाना मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी हानि है। परिवार और दोस्तों को दुख को साझा करता हूं''

 

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें  फिल्म 'अय्यपानुम कोशियम'  में अनिल पी के किरदार को खूब तारीफ मिली थी. इस फिल्म के डायरेक्टर केआर सचिदानंद का इस साल जून में निधन हो गया था। केआर सचिदानंद के निधन के बाद अनिल पी ने एक पोस्ट पर लिखा कि वह फेसबुक कवर पर केआर संग लगी अपनी फोटो को कभी नहीं हटाएंगे। लेकिन वह भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए. 

 

टॅग्स :बॉलीवुड गॉसिपमलयालम सांंगbollywood newsMalyalam Song